Pro Kabaddi 2022: बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स 31-31, यूपी योद्धाज ने तमिल थलाइवाज को 41-24 से हराया, नंबर एक पर जयपुर की टीम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2022 02:05 PM2022-10-24T14:05:16+5:302022-10-24T14:06:16+5:30

Pro Kabaddi 2022:बेंगलुरु बुल्स ने शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम पटना को 31-31 की बराबरी पर रोक दिया।

Pro Kabaddi 2022 Bengaluru Bulls & Patna Pirates 31-31, UP Yoddhas beat Tamil Thalaivas 41-24 jaipur pink number one 26 point | Pro Kabaddi 2022: बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स 31-31, यूपी योद्धाज ने तमिल थलाइवाज को 41-24 से हराया, नंबर एक पर जयपुर की टीम

बेंगलुरु के रेडर भरत ने मैच में सबसे ज्यादा 11 अंक बनाये।

Highlightsजयपुर पिंक पैथर्स की टीम 26 अंक के साथ पहले पायदान पर है।पटना की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए 16-7 की बढ़त हासिल की जो मध्यांतर के समय 19-10 हो गयी।बेंगलुरु के रेडर भरत ने मैच में सबसे ज्यादा 11 अंक बनाये।

Pro Kabaddi 2022:पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में ज्यादातर समय के लिए अपना दबदबा बनाए रखा लेकिन बेंगलुरु बुल्स ने शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम को 31-31 की बराबरी पर रोक दिया। जयपुर पिंक पैथर्स की टीम 26 अंक के साथ पहले पायदान पर है।

पटना की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए 16-7 की बढ़त हासिल की जो मध्यांतर के समय 19-10 हो गयी। टीम 34 मिनट के खेल के बाद 27-20 से आगे थी लेकिन बेंगलुरु ने पटना को ऑल आउट कर मुकाबला बराबर कर दिया। बेंगलुरु के रेडर भरत ने मैच में सबसे ज्यादा 11 अंक बनाये।

पटना के लिए हरफनमौला रोहित गुलिया ने आठ अंक जुटाये। दिन के दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धाज ने तमिल थलाइवाज को 41-24 के बड़े अंतर से हराया। यूपी की टीम के लिए सुमित ने सात जबकि प्रदीन नरवाल और आशु सिंह ने छह-छह अंक जुटाये। थलाइवाज के लिए हिमांशु ने सात और साहिल गुलिया ने छह अंक बनाये।

Web Title: Pro Kabaddi 2022 Bengaluru Bulls & Patna Pirates 31-31, UP Yoddhas beat Tamil Thalaivas 41-24 jaipur pink number one 26 point

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे