India vs South Africa 2022: भारत और अफ्रीका टी20 मैचों में आमने-सामने, जानें कौन टीम किस पर भारी, क्या है शेयडूल, कहां देखें मैच

India vs South Africa 2022: भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 में 20 मैचों में आमने-सामने हैं। भारत ने 11 में जीत हासिल की, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 8 मौकों पर जीत हासिल की है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 27, 2022 01:54 PM2022-09-27T13:54:57+5:302022-09-27T15:02:21+5:30

India vs South Africa 2022 Head to Head In T20 matches 20 India won 11 South Africa 8 occasions 1 match without result | India vs South Africa 2022: भारत और अफ्रीका टी20 मैचों में आमने-सामने, जानें कौन टीम किस पर भारी, क्या है शेयडूल, कहां देखें मैच

T20I में यह भारत के पक्ष में 11-8 हैं।

googleNewsNext
Highlightsभारत और दक्षिण अफ्रीका 1991 से एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेल रहे हैं।अब तक ये टीमें 135 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं।T20I में यह भारत के पक्ष में 11-8 हैं।

India vs South Africa 2022: दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत करने जा रही है। पहला मैच कल तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी है। 

भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 में 20 मैचों में आमने-सामने हैं। इन 20 मैचों में से भारत ने 11 में जीत हासिल की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 8 मौकों पर जीत हासिल की है। 1 मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ। भारत और दक्षिण अफ्रीका 1991 से एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेल रहे हैं।

अब तक ये टीमें 135 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। भारत का पहला ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था। टेस्ट में दोनों टीमों ने 32 बार एक-दूसरे के साथ खेला, जिसका नतीजा दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में 15-17 रहा। वनडे में भी दक्षिण अफ्रीका 49-35 से आगे हैं। T20I में यह भारत के पक्ष में 11-8 हैं।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2022 शेयडूलः

28 सितंबर, पहला टी20 मैच – ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम, शाम 7.30 बजे

2 अक्टूबर, दूसरा टी20 मैच - बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी, शाम 7.30 बजे

4 अक्टूबर, तीसरा टी20 मैच- होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर, शाम 7.30 बजे...

टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शाहबाज अहमद, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर।

दक्षिण अफ्रीका: तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्चून, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिच क्लासेन, मार्को जानसेन, केशव महारात, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडि, एनरिच नोर्किया, वेन परनेल, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिली रोसोयू, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टान स्टब्स।

टी20 विश्व कप से पहले डैथ ओवरों में गेंदबाजी बेहतर करना चाहेगी टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज के जरिए भारतीय टीम टी20 विश्व कप से पहले डेथ ओवरों की अपनी गेंदबाजी बेहतर करने और बल्लेबाजों को अच्छा अभ्यास देने के इरादे से उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि डेथ गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है।

भारतीय टीम को अपने दो प्रमुख गेंदबाजों हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार की कमी खलेगी जिन्हें टी20 विश्व कप से पहले आराम दिया गया है। मोहम्मद शमी अभी तक कोरोना संक्रमण से उबर नहीं सके हैं और वह तीनों मैच नहीं खेल पायेंगे। हर्षल पटेल चोट से उबरने के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में लौटे लेकिन 12 की औसत से रन दे डाले और उनका इकॉनामी रेट नौ से ऊपर रहा।

विश्व कप के लिये स्टैंडबाय दीपक चाहर को पिछली सीरीज में मौका नहीं मिला और अब तीन मैचों मे तेज गेंदबाजों को रोटेट किये जाने पर वह खेल सकते हैं।अर्शदीप सिंह से स्लॉग ओवरों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी जो जसप्रीत बुमराह का साथ देंगे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में पिच सपाट रहने के बाद तीसरे मैच में टर्निग पिच पर युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की।

आस्ट्रेलिया की पिचों को ध्यान में रखते हुए चहल अपने प्रदर्शन में सुधार के इरादे से उतरेंगे । विश्व कप से पहले सभी खिलाड़ियों को मौका देने की बात रोहित शर्मा कर चुके हैं लिहाजा आर अश्विन को अंतिम एकादश में उतारा जा सकता है। बल्लेबाजी में केएल राहुल आस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चल सके और वह इसकी भरपाई इस सीरीज में करना चाहेंगे।

विराट कोहली और रोहित शर्मा फॉर्म में हैं और राहुल को भी तेज गति से रन बनाने होंगे। दिनेश कार्तिक को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ आठ गेंद खेलने को मिली और रोहित पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें क्रीज पर अधिक समय देने की जरूरत है। विश्व कप टीम में शामिल दीपक हुड्डा कमर की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे।

उनकी जगह श्रेयस अय्यर को उतारा जा सकता है । भारत ने घरेलू द्विपक्षीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को हराया नहीं है ।आस्ट्रेलिया में विश्व कप के ग्रुप चरण में दोनों टीमों का सामना होगा लेकिन उसमें हालात अलग होंगे । दोनों टीमें इन तीन मैचों में अपनी कमजोरियों का पता करके उन पर मेहनत कर सकती हैं ।

दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी ने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया में पिचें अलग होंगी और मैदान बड़े होंगे लेकिन गेंदबाज को हमेशा अपने प्रदर्शन पर काम करते रहना चाहिये । भारतीय बल्लेबाजों को आजमाने का यह सुनहरा मौका होगा ।’’

Open in app