India-Zimbabwe series 2022: भारत-जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज कल से, कप्तान पर सभी की नजर, यहां देख सकते हैं मैच, जानें आंकड़े

India-Zimbabwe series 2022: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 63 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। भारतीय टीम ने 51 मैच में जीत दर्ज की है और 10 में हार का सामना करना पड़ा है। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 17, 2022 03:12 PM2022-08-17T15:12:04+5:302022-08-17T15:14:55+5:30

India-Zimbabwe series 2022 full schedule, squads ODI head-to-head India leads 51-10 against Zimbabwe in 63 ODIs Two matches were tied broadcast on Sony Sports Network 12-45 PM IST | India-Zimbabwe series 2022: भारत-जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज कल से, कप्तान पर सभी की नजर, यहां देख सकते हैं मैच, जानें आंकड़े

हरारे स्पोटर्स क्लब पर जिम्बाब्वे ने 300 और 290 रन से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए हाल ही में बांग्लादेश को हराया है।

googleNewsNext
Highlightsभारतीय कप्तान के एल राहुल के फॉर्म और फिटनेस पर सभी की नजरें होंगी। सलामी बल्लेबाज की भूमिका बरकरार रखने और पहली गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी की होगी।कोच राहुल द्रविड़ और नियमित कप्तान रोहित शर्मा की नजरें सिर्फ राहुल के रनों पर ही नहीं होगी।

India-Zimbabwe series 2022: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज कल से शुरू हो रही है। भारत बनाम जिम्बाब्वे वनडे सीरीज का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। सभी की नजरें कप्तान केएल राहुल पर रहेंगी। वह कई माह के बाद टीम में लौटे हैं।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 63 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। भारतीय टीम ने 51 मैच में जीत दर्ज की है और 10 में हार का सामना करना पड़ा है। दो मैच टाई रहे। तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय कप्तान के एल राहुल के फॉर्म और फिटनेस पर सभी की नजरें होंगी।

टी20 प्रारूप में भारत के शीर्ष क्रम का अभिन्न अंग माने जाने वाले राहुल इस सीरीज में अपनी चिर परिचित लय हासिल करने की पूरी कोशिश में होंगे। खेल हर्निया के आपरेशन के कारण राहुल दो महीने बाद टीम में लौटे हैं । उनके सामने चुनौती टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका बरकरार रखने और पहली गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी की होगी।

कोच राहुल द्रविड़ और नियमित कप्तान रोहित शर्मा की नजरें सिर्फ राहुल के रनों पर ही नहीं होगी बल्कि वे यह भी देखना चाहेंगे कि रन किस तरह से बने हैं । भारतीय टीम को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को पहला मैच खेलना है। हरारे स्पोटर्स क्लब पर जिम्बाब्वे ने 300 और 290 रन से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए हाल ही में बांग्लादेश को हराया है।

भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2022 का कार्यक्रमः

18 अगस्त: हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में पहला वनडे दोपहर 12:45 बजे

20 अगस्त: हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में दूसरा वनडे दोपहर 12:45 बजे

22 अगस्त: हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में तीसरा वनडे दोपहर 12:45 बजे शुरू होगा।

ऐसे में राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन बड़ी पारियां खेलने की कोशिश में होंगे। भारत के पास मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज जबकि शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल जैसे हरफनमौला भी हैं। दूसरी ओर बांग्लादेश को हराने के बाद जिम्बाब्वे की कोशिश भारत जैसी मजबूत टीम को कड़ी चुनौती देने की होगी।

मेजबान को सिकंदर रजा, रेजिस चकाबवा और इनोसेंट केइया से बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। एक जमाना था जब जिम्बाब्वे के पास फ्लावर बंधु (ग्रांट और एंडी), हीथ स्ट्रीक, नील जानसंस , मरे गुडविंस और हेनरी ओलोंगा जैसे खिलाड़ी थे। पिछले दो दशक में देश की तरह जिम्बाब्वे क्रिकेट की दशा भी बेहाल रही है और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा।

भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा आम तौर पर मेजबान बोर्ड की आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में भारत का प्रयास माना जाता रहा है। इन तीन मैचों के टीवी और डिजिटल अधिकारों से जिम्बाब्वे क्रिकेट की खासी कमाई हो जायेगी। क्रिकेट की बात करें तो चयनकर्ताओं को बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका मिलेगा जो 2023 में 50 ओवरों का विश्व कप खेल सकते हैं।

भारत के पास इस समय इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं कि तीनों प्रारूपों में भारत तीन अलग अलग टीमें उतार सकता है । छह महीने बाद टीम में लौटे दीपक चाहर और धीरे धीरे लय हासिल कर रहे कुलदीप पर चयनकर्ताओं की निगाहें होंगी । आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी के पास भी भारतीय टीम के लिये खेलते हुए उस लय को दोहराने का मौका है।

टीमें:

भारत: के एल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद।

जिम्बाब्वे: रेजिस चकाबवा (कप्तान), रियान बर्ल, तनाका चिवांगा, ब्राडले इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया, टी कैतानो, क्लाइव माडांडे, वेसली एम, टी मारूमानी, जान मसारा, टोनी मुनियोंगा, रिचर्ड एंगारावा, विक्टर एन, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।

Open in app