IND vs AUS T20: विराट का बल्ला मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब चलता है, 6 साल पहले अकेले पलट दिया था मैच

मोहाली में विराट कोहली का बल्ला खूब चलता है। मोहाली के मैदान पर विराट ने दो मैच खेले हैं और दोनो मुकाबले मिलाकर 154 रन बनाए हैं। दोनो ही मुकाबलों में विराट प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। कोहली ने कंगारू टीम के खिलाफ अब तक खेले गए 18 मैच में 718 रन बनाए हैं जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं।

By शिवेंद्र राय | Published: September 19, 2022 11:17 AM2022-09-19T11:17:39+5:302022-09-19T11:20:38+5:30

IND vs AUS T20: Virat Kohli record against Australia in Mohali | IND vs AUS T20: विराट का बल्ला मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब चलता है, 6 साल पहले अकेले पलट दिया था मैच

मोहाली में विराट कोहली का बल्ला खूब चलता है

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 हैदोनो टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं विराटविराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 146.23 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं

नई दिल्ली: टी20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। इस सीरीज का पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें मोहाली पहुंच भी चुकी हैं। इस सीरीज के दौरान सबकी निगाहें विराट कोहली पर होंगी जिन्होंने एशिया कप में अपने शतकों का सूखा खत्म किया था और अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार 122 रनों की पारी खेलकर अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया था। 

शानदार है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैचों में विराट का रिकॉर्ड शानदार है। कोहली का बल्ला कंगारू टीम के खिलाफ खूब चलता है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 18 टी20 मैच खेले हैं। इन 18 टी20 मुकाबलों में विराट ने  59.83 की औसत और 146.23 के स्ट्राइक रेट से 718 रन बनाए हैं जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 है। इतना ही नहीं विराट दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। विराट ने अपने करियर में अब तक जितनी भी टीमों के खिलाफ टी20 खेला है उनमें सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाए हैं। 

मोहाली में खूब गरजा है विराट का बल्ला

ये दूसरी बार है जब मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। 6 साल पहले 27 मार्च 2016 को जब टीम इंडिया मोहाली में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ी थी तब विराट ने अकेले ही पूरे मैच का पासा पलट दिया था। ये मुकाबला साल 2016 के टी20 विश्वकप के दौरान हुआ था। तब ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने 50 रन से पहले ही अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मोहाली ने विराट का दमखम देखा था। कोहली ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की और 51 गेंदों में 82 रन बनाकर टीम को 5 गेंद बाकी रहते ही जीत दिला दी। उस पारी के दौरान विराट ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

मोहाली के मैदान पर विराट ने दो मैच खेले हैं और दोनो मुकाबले मिलाकर 154 रन बनाए हैं। इसमें एक मैच तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही था जबकि दूसरा मुकाबला 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था जिसमें विराट ने 52 गेंदों में 72 रन बनाए थे। खास बात ये कि मोहाली में खेले गए दोनों ही मुकाहलों में विराट प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। अब एक बार फिर से जब कोहली फार्म में वापसी कर चुके हैं तो मोहाली में उनके बल्ले से सबको एक बड़ी पारी की उम्मीद है।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में, दूसरा मुकबला 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में और तीसरा मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Open in app