महाराष्ट्रः आपातकाल पेंशन योजना बहाल, एमवीए सरकार को सीएम शिंदे ने दिया झटका, 2018 में फड़नवीस ने शुरू की थी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 14, 2022 04:12 PM2022-07-14T16:12:29+5:302022-07-14T16:13:46+5:30

2014-2019 तक सत्ता में रही देवेंद्र फड़नवीस सरकार ने इन कार्यकर्ताओं को पेंशन मुहैया कराने का फैसला किया था। इन कार्यकर्ताओं को 1975 से 1977 के बीच जेल में रहने की अवधि के हिसाब से पांच हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक पेंशन दी जाती थी।

Maharashtra Emergency pension scheme restored CM eknath Shinde gave MVA government Devendra Fadnavis started in 2018 | महाराष्ट्रः आपातकाल पेंशन योजना बहाल, एमवीए सरकार को सीएम शिंदे ने दिया झटका, 2018 में फड़नवीस ने शुरू की थी

शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में फड़नवीस उपमुख्यमंत्री हैं।

Highlightsदेवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि एमवीए सरकार ने कांग्रेस के दबाव में पेंशन योजना को बंद कर दिया होगा। कई कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर दिया गया था।अधिक समय तक जेल में रहने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये मिलते थे।

मुंबईः महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने 1975 में लगाए गए आपातकाल के दौरान जेल में बंद किए गए राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए पेंशन योजना को बहाल कर दिया है। इस योजना को पिछली सरकार ने बंद कर दिया था।

यह योजना 2018 में देवेंद्र फड़नवीस सरकार ने शुरू की थी लेकिन उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने 2020 में इसे रद्द कर दिया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जून 1975 में आपातकाल लगा दिया था। इसका विरोध करने पर कई कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर दिया गया था।

2014-2019 तक सत्ता में रही फड़नवीस सरकार ने इन कार्यकर्ताओं को पेंशन मुहैया कराने का फैसला किया था। इन कार्यकर्ताओं को 1975 से 1977 के बीच जेल में रहने की अवधि के हिसाब से पांच हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक पेंशन दी जाती थी।

अगर कोई शख्स एक महीने तक जेल में रहा था तो उसे पांच हजार रुपये की पेंशन दी जाती थी जबकि तीन महीने या इससे अधिक समय तक जेल में रहने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये मिलते थे। शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में फड़नवीस उपमुख्यमंत्री हैं।

उन्होंने कहा कि आपातकाल का विरोध करने वाले कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, जन संघ और कुछ अन्य राजनीतिक दलों से थे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “ लोकतंत्र बहाल करने के लिए प्रदर्शन करने पर कई लोगों को जेल भेज दिया गया था। मेरे पिता दो साल तक जेल में रहे थे।” फड़नवीस ने कहा कि एमवीए सरकार ने कांग्रेस के दबाव में पेंशन योजना को बंद कर दिया होगा। 

Web Title: Maharashtra Emergency pension scheme restored CM eknath Shinde gave MVA government Devendra Fadnavis started in 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे