उमरान मलिक ने डेब्यू मैच में अपनी तेज गति से चौंकाया, 153.1 किमी/घंटा की रफ्तार से फेंकी गेंद

NZ vs IND, 1stODI: न्यूजीलैंड के रन-चेज के दौरान 16वें ओवर की दूसरी गेंद में, उमरान मलिक ने डेरिल मिचेल को गेंदबाजी करते हुए शानदार 153.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी।

By रुस्तम राणा | Published: November 25, 2022 03:57 PM2022-11-25T15:57:25+5:302022-11-25T16:09:08+5:30

Umran Malik rattles New Zealand with lightning speed 153.1 kmph on ODI debut | उमरान मलिक ने डेब्यू मैच में अपनी तेज गति से चौंकाया, 153.1 किमी/घंटा की रफ्तार से फेंकी गेंद

उमरान मलिक ने डेब्यू मैच में अपनी तेज गति से चौंकाया, 153.1 किमी/घंटा की रफ्तार से फेंकी गेंद

googleNewsNext
Highlightsमलिक ने डेरिल मिचेल को गेंदबाजी करते हुए 153.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकीNZ के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय युवा तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में 2 विकेट झटकेमैच में उमरान मलिक ने 6.60 की इकॉनोमी से 10 ओवर डाले, जिसमें 66 रन दिए

Umran Malik: टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को ऐसे ही 'जम्मू एक्सप्रेस' नहीं कहा जाता है। अपनी तेज गति की गेंदबाजी से वह सामने वाले बल्लेबाज को धराशायी करने का मादा रखते हैं। ऑकलैंड में शुक्रवार को अपने पहले एकदिवसीय मुकाबले में उमरान मलिक ने 153. 1 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी। 

न्यूजीलैंड के रन-चेज के दौरान 16वें ओवर की दूसरी गेंद में, मलिक ने डेरिल मिचेल को गेंदबाजी करते हुए 153.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। यह लेग साइड में लेंथ गेंद थी, जिस पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने दो रन लिए। 

इस मुकाबले में भारतीय युवा तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में 2 विकेट झटके। मिचेल (11) को भी उन्होंने 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर आउट किया। जबकि इससे पहले उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे को 24 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया। इस मैच में उमरान मलिक ने 10 ओवर डाले, जिसमें 6.60 की इकॉनोमी से 66 रन दिए। उन्होंने एक नो बॉल और एक ही वाइड गेंद डाली।  

इससे पहले मलिक को टी20 सीरीज में नहीं खिलाए जाने पर भारतीय टीम को आलोचना का शिकार करना पड़ा था। लेकिन जब उन्हें शुक्रवार को उनके करियर का पहला वनडे मैच खिलाया गया तो उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से खुद को साबित भी किया।   

भारतीय टीम पहला एकदिवसीय मैच 7 विकट से हार गई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कीवी टीम ने 47.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर इस बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लैथम ने सर्वाधिक 145 रन और कप्तान केन विलियम्सन ने 94 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को जिताकर नाबाद लौटे।   

Open in app