जम्मू कश्मीरः अनुच्छेद 370 की समाप्ति के दो साल पूरे होने पर भाजपा ने फहराया तिरंगा, पीडीपी ने शोक दिवस दिया करार

By अभिषेक पारीक | Published: August 5, 2021 08:00 PM2021-08-05T20:00:50+5:302021-08-05T20:07:43+5:30

भाजपा ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किये जाने के दो साल पूरे होने पर तिरंगा रैलियां निकाल कर राष्ट्रध्वज फहराया, जबकि पीडीपी ने इसे जम्मू कश्मीर के लिए शोक दिवस बताया और विरोध मार्च निकाला। 

Jammu Kashmir: BJP hoists tricolor on 2nd anniversary of article 370 move, PDP declared mourning day | जम्मू कश्मीरः अनुच्छेद 370 की समाप्ति के दो साल पूरे होने पर भाजपा ने फहराया तिरंगा, पीडीपी ने शोक दिवस दिया करार

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के दो साल पूरे होने पर तिरंगा रैलियां निकालीं। पीडीपी ने इसे लेकर के विरोध मार्च निकाला और इसे जम्मू कश्मीर के लिए शोक दिवस बताया। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा को पांच अगस्त 2019 को लिए फैसले को वापस लेना होगा। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किये जाने के दो साल पूरे होने पर गुरुवार को तिरंगा रैलियां निकाल कर और पूरे केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रध्वज फहरा कर जश्न मनाया, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने इसे जम्मू कश्मीर के लिए ‘‘शोक दिवस’’ बताया और विरोध मार्च निकाला। 

अनंतनाग जिले के खानाबल से भाजपा की नगर निगम पार्षद रोमासिया रफीक ने खानाबल में डिग्री कॉलेज के पास राष्ट्रध्वज फहरा कर कश्मीर घाटी में पार्टी के समारोहों की शुरुआत की। उनके साथ पार्टी के करीब 200 कार्यकर्ता थे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुग ने कहा कि 2019 के इस फैसले की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि यह थी कि यह विभाजनकारी और आतंकवादी ताकतों के लिए एक बड़ा झटका है। चुग, जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के लिए पार्टी के प्रभारी भी हैं। उन्होंने जम्मू कश्मीर में सकारात्मक विमर्श में खलल डालने को लेकर गुपकर गठबंधन में शामिल पार्टियों की कड़ी आलोचना की। 

वहीं, श्रीनगर में काली पट्टी बांधे पीडीपी के दर्जनों नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शेर ए कश्मीर पार्क के पास स्थित पार्टी मुख्यालय से एक विरोध मार्च निकाला, जिसका नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने किया। उन्होंने केंद्र के पांच अगस्त 2019 के फैसले के खिलाफ और कश्मीर मुद्दे के हल के समर्थन में नारे लगाए। हालांकि, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जीपीओ के पास रोक दिया। 

महबूबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज जम्मू कश्मीर के लिए शोक दिवस है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा देश भर में जश्न मना रही है, जबकि कश्मीर शोक मना रहा है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के लोगों का अस्तित्व तभी रहेगा, जब हम साथ मिल कर अपनी संवैधानिक स्थिति को बहाल करेंगे और फिर भारत सरकार को आंतरिक आयाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों से और बाहरी आयाम पर पाकिस्तान से बातचीत कर कश्मीर मुद्दे का हल करने के लिए मजबूर करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई और विकल्प नहीं है। वे पाकिस्तान से पहले से बातचीत कर रहे हैं जिसका परिणाम (नियंत्रण रेखा पर) संघर्षविराम के रूप में देखने को मिला है और इससे घुसपैठ में कमी आई है।’’ 

भाजपा को फैसला वापस लेना होगा-महबूबा

महबूबा ने कहा कि उनकी पार्टी का मानना है कि जम्मू कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच अमन का सेतु बनना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को पांच अगस्त 2019 को लिये फैसले को वापस लेना होगा। जम्मू में भी पीडीपी ने गांधी नगर स्थित पार्टी कार्यालय से एक विरोध रैली निकाली और शहर के अंदर जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए और आज का दिन काला दिवस के तौर पर मनाया। 

तिरंगा मार्च और भारत माता के जयकारे

जम्मू में जम्मू कश्मीर भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) अध्यक्ष अरूण देव सिंह, पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तिरंगा ले कर मार्च किया और वंदे मातरम तथा भारत माता की जय के नारे लगाए। शिवसेना की जम्मू कश्मीर इकाई ने शहर में तिरंगा रैली निकाली और भारत माता की जय के नारे लगाए। डोगरा फ्रंट ने अपने प्रमुख अशोक गुप्ता के नेतृत्व में जम्मू में ढोलक की थाप और नृत्य के साथ तिरंगा रैली निकाली। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद तथा कुछ सामाजिक संगठनों ने भी अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों और अनुच्छेद 35-ए को रद्द किये जाने की दूसरी वर्षगांठ का जश्न मनाया। इस अवसर पर, जम्मू कश्मीर नेशनल पैथर्स पार्टी ने जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने और शीघ्र विधानसभा चुनाव कराने की मांग की।

Web Title: Jammu Kashmir: BJP hoists tricolor on 2nd anniversary of article 370 move, PDP declared mourning day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे