पटना एयरपोर्ट पर टला विमान हादसा, गो एयर से पक्षी टकराया, कुल 130 यात्री सवार थे, पायलट ने बड़ी मुश्किल से कंट्रोल किया

By एस पी सिन्हा | Published: January 3, 2023 04:08 PM2023-01-03T16:08:53+5:302023-01-03T16:09:53+5:30

पटनाः लैंडिंग के वक्त गो एयर की फ्लाइट संख्या जी8- 274 के साथ बर्ड हिट हुआ। जिससे विमान में सवार लोगों की जान हवा में अटक गई थी।

Patna airport Plane accident averted bird collided Go Air total 130 passengers board pilot controlled great difficulty | पटना एयरपोर्ट पर टला विमान हादसा, गो एयर से पक्षी टकराया, कुल 130 यात्री सवार थे, पायलट ने बड़ी मुश्किल से कंट्रोल किया

विमान को अंतिम समय में सुरक्षित रूप से लैंड करा लिया गया।

Highlightsपायलट ने विमान को बड़ी मुश्किल से कंट्रोल किया।विमान में कुल 130 यात्री सवार थे, जो बेंगलुरु से पटना आ रहे थे। विमान को अंतिम समय में सुरक्षित रूप से लैंड करा लिया गया।

पटनाः पटना हवाईअड्डा पर आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। दरअसल, बेंगलुरु से पटना आ रहा एक विमान मंगलवार को पटना हवाई अड्डे पर एक पक्षी से टकरा गया, जिससे विमान में सवार लोगों की जान हवा में अटक गई। राहत की बात रही कि हादसे के बाद पायलट ने विमान को बड़ी मुश्किल से कंट्रोल किया।

जिसके कारण विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गये। इससे पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं। बताया जाता है कि लैंडिंग के वक्त गो एयर की फ्लाइट संख्या जी8- 274 के साथ बर्ड हिट हुआ। जिससे विमान में सवार लोगों की जान हवा में अटक गई थी।

विमान में कुल 130 यात्री सवार थे, जो बेंगलुरु से पटना आ रहे थे। लेकिन पायलट की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह है कि विमान को अंतिम समय में सुरक्षित रूप से लैंड करा लिया गया। विमान का एक पंखी क्षतिग्रस्त हुआ है और इंजीनियरिंग की टीम उसे ठीक करने में जुट गई।

हालांकि हादसे को लेकर अभी तक विमानपत्तन प्राधिकार की ओर से कुछ भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पटना में सुबह के समय दृश्यता कम होने के कारण विमान पट्टी के पास गहरा घुंध देखा गया। उसी दौरान वहां एक पक्षी के विमान के लैंडिंग मार्ग में आने से बर्ड हिट हुआ।

Web Title: Patna airport Plane accident averted bird collided Go Air total 130 passengers board pilot controlled great difficulty

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे