विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर देर रात आई सौरव गांगुली की प्रतिक्रिया, ट्वीट कर कही ये बात

विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान शनिवार को किया। कोहली के इस फैसले पर देर रात बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली की भी प्रतिक्रिया आई।

By विनीत कुमार | Published: January 16, 2022 08:57 AM2022-01-16T08:57:47+5:302022-01-16T09:05:51+5:30

Sourav Ganguly reaction comes up on Virat Kohlistep down from test captaincy | विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर देर रात आई सौरव गांगुली की प्रतिक्रिया, ट्वीट कर कही ये बात

विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर सौरव गांगुली की आई प्रतिक्रिया (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsसौरव गांगुली ने कहा- विराट कोहली का फैसला व्यक्तिगत है, बीसीसीआई इसका सम्मान करती है।गांगुली ने साथ ही कोहली को महान खिलाड़ी बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट बहुत ऊपर गया।विराट कोहली ने शनिवार को अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था।

नई दिल्ली: विराट कोहली की ओर से भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने को लेकर बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली की प्रतिक्रिया आई है। 33 साल के कोहली ने शनिवार को अचानक टेस्ट टीम कप्तानी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। इससे पहले पिछल साल उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी। 

बाद में कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया था। बहरहाल, कोहली का ताजा फैसला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार के ठीक एक दिन बाद आया है। इस हार से भारत सीरीज भी 1-2 से गंव बैठा। साथ ही दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का टीम इंडिया का सपना एक बार फिर टूट गया।

कोहली के कप्तानी छोड़ने पर गांगुली ने क्या कहा?

बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने कहा कि कोहली का फैसला व्यक्तिगत है और बोर्ड इसका सम्मान करता है। गांगुली ने शनिवार देर रात ट्वीट कर कहा, 'विराट के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट सभी फॉर्मेट में तेजी से ऊपर गया। उनका फैसला व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इसका सम्मान करती है। वे भविष्य में इस टीम को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए इसका अहम सदस्य होंगे। एक महान खिलाड़ी, वेल डन।'

गौरतलब है कि पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया की रवानगी से पहले कोहली के कुछ बयान के बाद कुछ विवाद पैदा हो गए थे। टी20 की कप्तानी छोड़ने के कोहली के फैसले को लेकर उनका बयान गांगुली से अलग था। दरअसल गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कोहली से उन्होंने गुजारिश की थी कि वे कप्तानी नहीं छोड़े। वहीं कोहली ने बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बीसीसीआई में से किसी ने उनसे कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए मना नहीं किया था।

वहीं, कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया, उसे लेकर भी भारतीय खिलाड़ी ने कहा था कि उन्हें इसकी जानकारी अचानक दी गई थी। इसे भी लेकर विवाद हुआ था। बता दें कि भारत के सबसे सफल कप्तान के रूप में विदा होने वाले कोहली को 2014 में भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था जब महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के बीच में कप्तानी छोड़ दी थी।

कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष तक पहुंची और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप उपविजेता रही। कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट मैच जीते।

Open in app