'आप' के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने दी 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत, मीडिया से बात नहीं करने के निर्देश

By विनीत कुमार | Published: May 26, 2023 11:47 AM2023-05-26T11:47:36+5:302023-05-26T12:14:22+5:30

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर 6 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दी है। वह पिछले साल मई में गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Supreme Court gives interim bail to Satyendar Jain on medical grounds | 'आप' के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने दी 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत, मीडिया से बात नहीं करने के निर्देश

सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

नई दिल्ली: स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को अंतरिम जमानत दी है। कोर्ट ने कहा मेडिकल ग्राउंड के आधार पर उन्हें 6 हफ्तों (42 दिन) के लिए जमानत दी जाती है।

सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया था। इस तरह 360 दिन बाद उन्हें कोर्ट से जमानत मिली है।

मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं होगी

कोर्ट जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को अपनी पसंद के अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी और उनसे चिकित्सा रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा। साथ ही अदालत ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को अपनी अंतरिम जमानत की अवधि के दौरान मीडिया से बात न करने का निर्देश दिया।

एक दिन पहले ही सत्येंद्र जैन गुरुवार को चक्कर आने से शौचालय में गिर पड़े थे। इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जैन को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था। सांस लेने में परेशानी होने के कारण उन्हें लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। धन शोधन के एक मामले में पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।

पीटीआई के अनुसार गुरुवार को सूत्रों ने कहा कि जैन की हालत 'काफी खराब' है। नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एलएनजेपी के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि दिन में जैन को आपातकालीन विभाग में लाया गया था और चिकित्सकों ने उनकी जांच की थी। उन्होंने कहा, 'जैन को रीढ़ की हड्डी में कुछ समस्या है और पहले भी उन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल लाया गया था।'

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा, 'चक्कर आने के बाद सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के शौचालय में गिर गए थे। इससे पहले भी एक बार जैन शौचालय में गिर गए थे और उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी।' मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। 

उन्होंने लिखा था, 'जो मनुष्य जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले मनुष्य को एक तानाशाह मारने पर तुला है। उस तानाशाह की एक ही सोच है, सबको खत्म कर देने की, वह सिर्फ ‘‘मैं’’ में ही जीता है। वो सिर्फ खुद को ही देखना चाहता है। भगवान सब देख रहे हैं, वह सबके साथ न्याय करेंगे। ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें।'

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Supreme Court gives interim bail to Satyendar Jain on medical grounds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे