Corona virus: बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी और संजय झा कोविड पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों को जांच कराने को कहा

By एस पी सिन्हा | Published: July 4, 2022 05:19 PM2022-07-04T17:19:29+5:302022-07-04T17:20:55+5:30

Corona virus: जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. पटना में कोरोना के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं.

Corona virus Bihar government ministers Vijay Chaudhary and Sanjay Jha covid positive people came contact get tested | Corona virus: बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी और संजय झा कोविड पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों को जांच कराने को कहा

वरिष्‍ठ मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हड़कंप मच गया है. कई मंत्रियों ने भी कोविड जांच करवाई है, लेकिन अभी जांच रिपोर्ट के आने का इंतजार है. 

Highlights रोजाना 100 से अधिक मरीज लगभग रोज सामने आने लगे हैं.पटना के बाद भागलपुर में कोरोना के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं.एक्टिव केस की संख्या अब एक हजार के पार जा चुकी है.

पटनाः बिहार में कोरोना के आंकडे़ एक बार फिर से डराने लगे हैं. कुल मिलाकर कोरोना एकबार फिर पांव पसारने लगा है. ऐसा माना जा रहा है कि बिहार में कोरोना की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है. सूबे के सियासी गलियारे में भी कोरोना ने वापस दस्तक दे दी है.

बिहार सरकार के दो मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय झा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दोनों आइसोलेशन हो गए हैं. संपर्क में आए लोगों को कोरोना जांच कराने को कहा है. मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

वहीं दो वरिष्‍ठ मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हड़कंप मच गया है. कई मंत्रियों ने भी कोविड जांच करवाई है, लेकिन अभी जांच रिपोर्ट के आने का इंतजार है. दोनों मंत्रियों के संपर्क में आए नेताओं और मंत्रियों के लिए कोरोना जांच कराना जरूरी हो गया है, ताकि संक्रमण के बारे में समय रहते पता चल सके.

इससे पहले जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि पटना में कोरोना के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं. रोजाना 100 से अधिक मरीज लगभग रोज सामने आने लगे हैं. राजधानी पटना के बाद भागलपुर में कोरोना के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं.

राजधानी में एक्टिव केस की संख्या अब एक हजार के पार जा चुकी है. वहीं भागलपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या 75 से अधिक है. भागलपुर में एक के बाद एक करके दो मरीजों की मौत भी कोरोना संक्रमण से अबतक हो चुकी है. जिले के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में सन्हौला की एक 22 वर्षीय महिला की मौत कोरोना संक्रमण से बीते शुक्रवार को हो गई थी.

महिला हर्ट की बीमारी से परेशान थी. इससे पहले बीते सोमवार को यानी 27 जून को कोसी-पूर्व बिहार में कोरोना से पहली मौत हुई थी. मुंगेर के बरियारपुर निवासी 50 वर्षीय अधेड मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई थी. मरीज भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में इलाजरत थे.

इस साल कोरोना संक्रमण से कोसी-पूर्व बिहार में ये कोविड से मौत का पहला मामला था. मरीज पहले से टीबी की बीमारी से ग्रसित थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है. वहीं रविवार को पटना में भी एक कोरोना मरीज की मौत से हड़कंप है. कोरोना से मरीजों की होने लगी मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. 

Web Title: Corona virus Bihar government ministers Vijay Chaudhary and Sanjay Jha covid positive people came contact get tested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे