IPL 2022: कई बार सीईओ भी टीम चयन में शामिल होते हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर बोले-अत्यधिक दखल से प्रदर्शन ग्राफ गिरा

IPL 2022: केकेआर के कोचिंग स्टाफ में ब्रेंडन मैकुलम, डेविड हसी और अभिषेक नायर हैं। अभिषेक भले ही केकेआर अकादमी का प्रभारी हो लेकिन टीम संयोजन में उसकी काफी भूमिका रहती है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 10, 2022 04:08 PM2022-05-10T16:08:08+5:302022-05-10T16:09:27+5:30

IPL 2022 KKR Captain Shreyas Iyer says CEO is also involved in team selection admission raises eyebrows | IPL 2022: कई बार सीईओ भी टीम चयन में शामिल होते हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर बोले-अत्यधिक दखल से प्रदर्शन ग्राफ गिरा

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहते हुए अय्यर की कप्तानी की काफी तारीफ हुई थी लेकिन केकेआर के साथ एकदम उलटा हो गया है।

googleNewsNext
Highlightsजीत के बाद केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ा खुलासा किया। कभी-कभी सीईओ वेंकी मैसूर भी टीम चयन में शामिल होते हैं।कई मसलों पर प्रबंधन एकराय नहीं होता जिससे टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा है।

IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए यह करो या मरो मुकाबला था। केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 52 रन से हराया। इस सीजन में दूसरी बार मुंबई को हराया। गेंदबाजों ने मुंबई को 17.3 ओवर में सिर्फ 113 पर रोक दिया। प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा।

जीत के बाद केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ा खुलासा किया। भारतीय बल्लेबाज ने एक चौंकाने वाले खुलासे में कहा कि कभी-कभी सीईओ वेंकी मैसूर भी टीम चयन में शामिल होते हैं। अभी तक 12 मैचों में 20 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और एक भी मैच ऐसा नहीं रहा जब समान एकादश रखी गई हो। इससे टीम में स्थिरता ही नहीं आ सकी।

मुंबई के खिलाफ मैच के बाद अय्यर से पूछा गया कि टीम में बार बार बदलाव से खिलाड़ियों की क्या प्रतिक्रिया रहती है, उन्होंने कहा ,‘‘ यह काफी कठिन है। कोच और कई बार सीईओ भी टीम चयन में शामिल होते हैं। हर खिलाड़ी अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहा है।’’

कई मसलों पर प्रबंधन एकराय नहीं होता जिससे टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहते हुए अय्यर की कप्तानी की काफी तारीफ हुई थी लेकिन केकेआर के साथ एकदम उलटा हो गया है। इसकी वजह टीम चयन को लेकर खराब फैसले हैं और भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री तक ने सवाल दागा कि दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज पैट कमिंस को पांच मैचों में बाहर कैसे रखा गया ।

सीईओ वेंकी मैसूर ने टीम चयन मामलों में उनके दखल से जुड़े सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया लेकिन केकेआर प्रबंधन के एक करीबी सूत्र ने कहा कि अय्यर के बयानों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया । सूत्र ने मैसूर का बचाव करते हुए कहा ,‘‘ बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है ।

मुझे नहीं लगता कि वेंकी टीम चयन में दखल देते हैं। यह कप्तान और कोच का अधिकार है। कई बार सीईओ की राय मांगी जाती है और हो सकता है कि उन्होंने कोई सुझाव दिया हो ।’’ एक सूत्र ने कहा ,‘‘ केकेआर के कोचिंग स्टाफ में ब्रेंडन मैकुलम, डेविड हसी और अभिषेक नायर हैं। अभिषेक भले ही केकेआर अकादमी का प्रभारी हो लेकिन टीम संयोजन में उसकी काफी भूमिका रहती है।’’

(इनपुट एजेंसी)

Open in app