Big News: हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को हुई सजा, जेबीटी घोटाले में मिली 4 साल की जेल, अटैच की जाएगी 4 संपत्तियां

By आजाद खान | Published: May 27, 2022 02:28 PM2022-05-27T14:28:20+5:302022-05-27T15:19:31+5:30

आपको बता दें कि कि ओपी चौटाला साल 1989 से 2005 तक हरियाणा के सीएम पद को संभाला था और अभी उनके पोते जो कि दुष्यंत चौटाला है, उन्हें हरियाणा के उपमुख्यमंत्री का पद मिला हैं।

Former Haryana CM Om Prakash Chautala sentenced 4 years in jail JBT scam 4 properties to be attached | Big News: हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को हुई सजा, जेबीटी घोटाले में मिली 4 साल की जेल, अटैच की जाएगी 4 संपत्तियां

Big News: हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को हुई सजा, जेबीटी घोटाले में मिली 4 साल की जेल, अटैच की जाएगी 4 संपत्तियां

Highlightsहरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को सजा सुनाई गई है। उन्हें आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले सजा हुई है।कोर्ट ने ओम प्रकाश चौटाला पर जुर्माना भी लगाया है।

Om Prakash Chautala Sentenced Jail: आय से अधिक संपत्ति के मामले में इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) को सजा सुनाई गई है। हरियाणा (Haryana News) के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को इस मामले में चार साल की सजा हुई है। इसके साथ कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया है और इसे नहीं देने पर सजा को और बढ़ा देने की भी बात कही है। आपको बता दें कि उन्हें इससे इस मामले में दोषी करार कर दिया गया था। मामले में दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट द्वारा यह फैसला लिया है। एक तरफ चौटाला के वकील ने उनकी दिव्यांगता और बीमारियों का हवाला देते हुए सजा में नरमी बरतने की अपील की थी तो वहीं दूसरी तरफ सीबीआई के वकील ने उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही थी। 

50 लाख का भी हुआ है जुर्माना

मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला पर 50 लाख जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट ने फैसले में यह भी आदेश दिया है कि उनकी चार संपत्तियों को भी अटैच किया जाए। इस हिसाब से हैली रोड, गुरुग्राम जन प्रतिनिधि, पंचकुला और असोला स्थित ओपी चौटाला की संपत्तियां जब्त की जाएंगी। इसके अलावा कोर्ट ने ओपी चौटाला को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को भी पांच लाख रुपए देने को कहा है। 

नहीं दिए जुर्माने का पैसा तो काटनी होगी ज्यादा जेल

आपको बता दें कि कोर्ट द्वारा लगाया गया जुर्माना अगर ओपी चौटाला नहीं देते हैं तो ऐसे में उन्हें और छह महीने की सजा काटनी होगी। ओपी चौटाला पर साल 2008 में और बाकी 53 पर साल 1999 से साल 2000 तक राज्य में हुए 3,206 जूनियर बेसिक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर इन पर घोटाले का आरोप है। इसके बाद वह साल 2013 में दोषी पाए गए थे। वहीं जनवरी 2013 में भी ओपी चौटाला दोषी पाए गए थे और इस बार उन्हें जेबीटी घोटाले में दोषी ठहराया गया था। 

आपको बता दें कि जेबीटी घोटाले के अलावा इन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का भी दोषाी पाया गया है। गैरतलब है कि ओपी चौटाला साल 1989 से 2005 तक हरियाणा के सीएम पद को संभाला था और अभी उनके पोते जो कि दुष्यंत चौटाला है, वे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री हैं। 

Web Title: Former Haryana CM Om Prakash Chautala sentenced 4 years in jail JBT scam 4 properties to be attached

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे