North Central Railway: ट्रेन लेट, यात्री परेशान, रेलवे बोर्ड ने कहा- आवाजाही में समयसीमा का पालन कड़ाई से हो, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 18, 2023 06:10 PM2023-03-18T18:10:37+5:302023-03-18T18:11:11+5:30

North Central Railway: पिछले कुछ समय से कई ट्रेनों के निर्धारित समय पर नहीं चल पाने के कारण उनकी आवाजाही में समय सीमा का यथोचित पालन नहीं हो पाया।

North Central Railway Train late passengers upset Railway Board said strictly follow time table limit in movement know | North Central Railway: ट्रेन लेट, यात्री परेशान, रेलवे बोर्ड ने कहा- आवाजाही में समयसीमा का पालन कड़ाई से हो, जानें

आवाजाही में समय सीमा का कड़ाई से पालन हो तथा यात्रियों को असुविधा न हो।

Highlightsनई दिल्ली से चलने या गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही में समय सीमा का पालन कड़ाई से हो।आवाजाही में समय सीमा का कड़ाई से पालन हो तथा यात्रियों को असुविधा न हो।

North Central Railway: रेलवे बोर्ड ने उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि नई दिल्ली से चलने या गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही में समय सीमा का पालन कड़ाई से हो।

एनसीआर का ट्रेनों की आवाजाही में समय सीमा का पालन करने का हमेशा से ही उल्लेखनीय रिकॉर्ड रहा है। हालांकि बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से कई ट्रेनों के निर्धारित समय पर नहीं चल पाने के कारण उनकी आवाजाही में समय सीमा का यथोचित पालन नहीं हो पाया।

रेलवे बोर्ड ने एनसीआर के प्रधान मुख्य संचालन प्रबंधक को भेजे पत्र में कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से नई दिल्ली से चलने या गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही में समय सीमा का पालन उस तरह नहीं हो पाया जैसा कि होना चाहिए। ऐसे में बोर्ड चाहता है कि एनसीआर को कुछ सुधारात्मक उपाय करने चाहिए ताकि ट्रेनों की आवाजाही में समय सीमा का कड़ाई से पालन हो तथा यात्रियों को असुविधा न हो।” 

Web Title: North Central Railway Train late passengers upset Railway Board said strictly follow time table limit in movement know

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे