WTC Final: डब्ल्यूटीसी फाइनल में कोहली ने बनाए 14 रन, आउट होने के बाद ये आई तस्वीरें, फैंस ने कसे तंज

WTC Final: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मात्र 14 रन बनाए। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 9, 2023 03:42 PM2023-06-09T15:42:15+5:302023-06-09T16:02:51+5:30

WTC Final Virat Kohli posts cryptic Instagram story after getting trolled by fans on social media | WTC Final: डब्ल्यूटीसी फाइनल में कोहली ने बनाए 14 रन, आउट होने के बाद ये आई तस्वीरें, फैंस ने कसे तंज

सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने कोहली को पहली पारी में खराब वापसी पर हमला किया। 

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की। सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने कोहली को पहली पारी में खराब वापसी पर हमला किया। 

WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारत का हाल बहुत ही खराब है। 170 रन पर 6 विकेट गिर गए है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मात्र 14 रन बनाए। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

सोशल मीडिया पर फैंस ने कई ट्वीट किए और जमकर हमला बोला। इसके साथ ही फॉर्म को लेकर भी ट्रोल किया। एक शख्स ने लिखा कि इन्हें केवल बर्गर और पिज्जा खिलाओ। आउट होने के बाद कई मीम्स वायरल हो रहा है। निशाने पर विराट हैं।

भारत के बल्लेबाज विराट कोहली ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की। कोहली दूसरे दिन टीम के अन्य सदस्यों के साथ ड्रेसिंग रूम में भोजन करते हुए देखे जाने के बाद केंद्र में थे। सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने कोहली को पहली पारी में खराब प्रदर्शन पर हमला किया। 

कोहली कुछ खा रहे हैं। उनके साथ इशान किशन और शुभमन गिल भी खड़े हैं। साथ में बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी दिख रहे हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल के दूसरे दिन कोहली को मिचेल स्टार्क ने 14 रन पर आउट कर दिया। कोहली को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने हल्ला बोल दिया। 

ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही। भारत ने चाय के विश्राम से पहले 10 ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (15) और शुभमन गिल (13) के विकेट गंवाकर 37 रन बनाए। रोहित को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पगबाधा किया जबकि गिल स्कॉट बोलैंड की अंदर आती गेंद को छोड़ने के प्रयास में बोल्ड हुए।

चाय के बाद भारत को इंग्लिश काउंटी सर्किट में अच्छी फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा (14) और विराट कोहली (14) से काफी उम्मीदें थी लेकिन इन दोनों ने निराश किया। पुजारा भी गिल की तरह कैमरन ग्रीन की अंदर आती गेंद को छोड़ने के प्रयास में पूरी तरह से चूककर बोल्ड हुए। मिशेल स्टार्क ने इसके बाद उछाल लेती गेंद पर कोहली को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराके भारत को चौथा झटका दिया। 

विश्व क्रिकेट से विराट कोहली प्रशंसकों की उम्मीदों के पहाड़ से कभी नहीं बचते हैं। अपेक्षा के साथ आलोचना भी आती है। कोहली ने बाद में अपने इंस्टाग्राम पर एक गुप्त पोस्ट के साथ पलटवार किया। लगातार दो आईपीएल शतक और अपने पसंदीदा प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में फैंस को काफी उम्मीद थी।

Open in app