Share Market: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 234 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत

By संदीप दाहिमा | Published: January 17, 2023 12:36 PM2023-01-17T12:36:33+5:302023-01-17T12:40:53+5:30

Next
Stock Market Live News Update | stock-market-live-news-update | Latest business Photos at Lokmatnews.in

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में लिवाली से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मजबूत खुला।

Share Market Today | share-market-today | Latest business Photos at Lokmatnews.in

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 234.16 अंक की बढ़त के साथ 60,327.13 अंक पर पहुंच गया।

bse nse sensex nifty federal bank wipro lt finance holdings dr reddys | bse-nse-sensex-nifty-federal-bank-wipro-lt-finance-holdings-dr-reddys | Latest business Photos at Lokmatnews.in

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 64.5 अंक की बढ़त के साथ 17,959.35 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, एलएंडटी, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक लाभ में थे।

share price list of all companies | share-price-list-of-all-companies | Latest business Photos at Lokmatnews.in

वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।