IND vs NZ 3rd T20I: आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया पहले ही 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए आज का मुकाबला सम्मान की लड़ाई का होगा। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।

By रुस्तम राणा | Published: November 21, 2021 09:10 AM2021-11-21T09:10:10+5:302021-11-22T08:50:59+5:30

Ind vs NZ 3rd T20I India eye clean sweep against New Zealand | IND vs NZ 3rd T20I: आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया

googleNewsNext
Highlightsआज होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं बदलावगायकवाड़, आवेश खान, युजी को मिल सकता है मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ आज कोलकाता के ईडन गार्डन में टीम इंडिया 'क्लीन स्वीप' के इरादे से उतरेगी। आज दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला होना है। टीम इंडिया पहले ही 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए आज का मुकाबला सम्मान की लड़ाई का होगा। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।

क्लीन स्वीप के लिए ईडन गार्डन का मैदान है अनुकूल

उधर, जयपुर और रांची में मैच जीतने के बाद भारतीय टीम मेहमान टीम के खिलाफ ‘क्लीन स्वीप’ करने के लिये ईडन गार्डन से बेहतर जगह नहीं हो सकती। ये वही मैदान है जहां कप्तान रोहित शर्मा ने कभी वनडे में 264 रनों की यादगार पारी खेली थी। पिछले दो मैचों में महत्वपूर्ण बात ये भी है कि कप्तान रोहित शर्मा ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इन दोनों मैचों में टीम इंडिया ने नए कप्तान के नेतृत्व में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही क्षेत्र में अपना शानदार प्रदर्शन किया।

टीम इंडिया में हो सकते हैं ये बदलाव

इस सीरीज को अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया आखिरी टी20 मैच में कुछ बदलाव कर सकती है। दरअसल, एक सप्ताह के भीतर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। ऐसे में नए कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा अब रिजर्व खिलाड़ियों को मौका देकर उनके खेल को परखना चाहेंगे। 

आवेश खान, गायकवाड़ युजी को मिल सकता है मौका

आज होने वाले मैच में वेंकटेश अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान और ईशान किशन कप्तान रोहित मौका दे सकते हैं। उधर, उप-कप्तान केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है। इसी तरह दीपक चाहर या भुवनेश्वर कुमार की जगह आवेश खान को उतारा जा सकता है। अक्षर पटेल या रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल खेल सकते हैं। वहीं ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है।

टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी।

Open in app