बिहार: AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष के घर पर था कोबरा सांपों का जमावड़ा, दो दर्जन से अधिक निकाले गए, अभी दर्जनों के होने की है संभावना

By एस पी सिन्हा | Published: July 24, 2023 03:06 PM2023-07-24T15:06:41+5:302023-07-24T22:04:31+5:30

बिहार के एआईएमआईएम अध्यक्ष व विधायक अख्तरुल इमान के घर से दो दर्जन से ज्यादा कोबरा सांप मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Bihar: There was a gathering of cobra snakes at the house of the state president of AIMIM, more than two dozen were removed, there is a possibility of dozens | बिहार: AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष के घर पर था कोबरा सांपों का जमावड़ा, दो दर्जन से अधिक निकाले गए, अभी दर्जनों के होने की है संभावना

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsबिहार के एआईएमआईएम चीफ के घर में था कोबरा सांपों का बसेरा, आसपास के इलाके में हड़कंपएआईएमआईएम नेता अख्तरुल इमान के किशनगंज स्थित आवास से दर्जनों कोबरा सांप निकले विधायक के परिजनों ने कहा कि घर में अब भी करीब 30 से अधिक और सांप छुपे हो सकते हैं

पटना:बिहार के एआईएमआईएम अध्यक्ष व विधायक अख्तरुल इमान के घर से दो दर्जन से ज्यादा कोबरा सांप मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार एआईएमआईएम नेता अख्तरुल इमान के किशनगंज स्थित आवास से पहले करीब 10 कोबरा सांप निकले और उसके बाद जब सपेरे को बुलाया गया तो दर्जनों सांप घर से बाहर निकाले गए।

विधायक के परिजनों का कहना है कि निकाले गये कोबरा सांप घर के किचन, कमरे और बरामदे में छिपे हुए थे। इस संबंध में सपेरों और परिजनों का अनुमान है कि घर में अब भी करीब 30 से अधिक और सांप छुपे हो सकते हैं। एक घर से इतनी भारी मात्रा में कोबरा सांप निकलने से विधायक इमाम के आस-पड़ोस में दहशत बनी हुई है।

हालांकि इतने भारी पैमाने पर सांप निकले की यह पहली घटना नहीं है बल्कि कुछ दिन पहले रोहतास के नासरीगंज और बेतिया जिले में भी घरों से दर्जनों सांपों के मिलने की खबरें सामने आई थीं। जहां तक एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान के घर से सांप बरामद होने की बात है तो सपेरों ने इन्हें घर के तमाम कोने से बरामद किया है।

इतनी बड़ी संख्या में सांप के बच्चे निकलने से लोगों में भय का माहौल कायम हो गया है। सांप निकलने का सिलसिला इस घर में दो दिनों से चल रहा है। दरअसल, उनके घर के अंदर से कुछ सांप के बच्चे निकले। उन्होंने सपेरे को बुलवाया और रेस्क्यू करवाया। कोचाधामन प्रखंड के मौधो अहमदनगर स्थित विधायक के आवास पर सांप मिलने का सिलसिला फिर भी नहीं थमा।

विधायक अख्तरुल ईमान के घर के किचन, बरामदा, कमरा में सांप थे। वहीं सपेरे ने बताया कि घर के अंदर और भी सांप हो सकते हैं जिसकी खोजबीन जारी है। अख्तरुल ईमान के घर से इतने सांप निकलने के बाद से इलाके के लोगों में दहशत है। कयास लगाए जा रहे हैं कि घर में और भी बड़े सांप हो सकते हैं क्योंकि इतनी तादाद में सांपों के बच्चों का मिलना चौंकाने वाली घटना है। सपेरे घर में सांपों को ढूंढने में जुटे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि घर में ही नागिन ने अंडे दिए होंगे। जिसमें कुछ बच्चे मर गए हैं। और कुछ सांपों के बच्चों के पकड़ लिया गया है। नागिन एक बार में करीब 200 अंडे देती है। जिसमें कुछ अंडे खुद ही खा लेती है और जो बचते हैं, वहीं सांप बन जाते हैं। सपेरा शाबिर ने कहा कि दस सांप एक दिन पहले निकला था। अब हमें बुलाया गया रेस्क्यू करने तो अब तक दो दर्जन से अधिक सांप निकाल चुके हैं। इसमें कुछ मरे हुए भी हैं। ये सब कोबरा के बच्चे हैं। सपेरे ने कहा कि हमें पूरी संभावना है कि टाइल्स के अंदर अभी 35 से अधिक बच्चे हैं।

Web Title: Bihar: There was a gathering of cobra snakes at the house of the state president of AIMIM, more than two dozen were removed, there is a possibility of dozens

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे