CBI निदेशक सुबोध जायसवाल बन सकते हैं रॉ के अगले चीफ, इसी साल जून में जिम्मेदारी देने की तैयारी

By हरीश गुप्ता | Published: May 3, 2022 08:22 AM2022-05-03T08:22:41+5:302022-05-03T08:26:01+5:30

सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल को इसी साल जून में रॉ का चीफ बनाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार इस साल जून में सामंत गोयल का कार्यकाल पूरा होने के बाद जायसवाल को रॉ में भेजा जाएगा।

CBI Director Subodh Kumar Jaiswal may become next Chief of RAW, preparation to give responsibility in June | CBI निदेशक सुबोध जायसवाल बन सकते हैं रॉ के अगले चीफ, इसी साल जून में जिम्मेदारी देने की तैयारी

सुबोध जायसवाल बन सकते हैं रॉ के अगले चीफ (फाइल फोटो)

Highlightsसुबोध कुमार जायसवाल बनाया जा सकता है रॉ का अगला चीफ, पहले भी काम कर चुके हैं रॉ में।सुबोध जायसवाल अगले साल की शुरुआत में सीबीआई निदेशक के रूप में सेवानिवृत होने वाले थे।सुबोध जायसवाल को इस साल जून में सामंत गोयल का कार्यकाल पूरा होने के बाद रॉ में भेजा जाएगा।

नई दिल्ली: सीबीआई में विशेष निदेशक के रूप में प्रवीण सिन्हा के कार्यकाल में छह महीने के विस्तार के साथ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) में शीर्ष पर बदलाव का रास्ता साफ हो गया है। सिन्हा 30 अप्रैल को सेवानिवृत होने वाले थे।

सिन्हा के कार्यकाल के विस्तार के साथ ही महाराष्ट्र के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल को रॉ में स्थानांतरित करने का मार्ग प्रशस्त करता है। जानकारी मिली है कि उन्हें जून में रॉ के निदेशक का पद दिया जा सकता है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के सूत्रों की मानें तो जायसवाल को इस साल जून में सामंत गोयल का कार्यकाल पूरा होने के बाद रॉ में भेजा जाएगा।

रॉ में पहले भी काम कर चुके हैं सुबोध जायसवाल

सामंत गोयल को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। यह पद कुछ समय से खाली है। दूसरी ओर जायसवाल रॉ में पहुंचकर खुश हो सकते हैं, क्योंकि वह पहले भी यहां काम कर चुके हैं। दूसरा, उन्हें सेवा के लिए एक अतिरिक्त वर्ष मिलेगा।

जायसवाल अगले साल की शुरुआत में सीबीआई निदेशक के रूप में सेवानिवृत होने वाले थे। वह अब दो साल के लिए रॉ के डायरेक्टर होंगे। गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी सिन्हा बेहद सक्रिय हैं। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीबीआई और रॉ के मौजूदा प्रमुखों के कामकाज से बेहद खुश हैं।

प्रवीण सिन्हा ने इंटरपोल में बनाई थी जगह

प्रवीण सिन्हा के विस्तार का एक अन्य कारण यह भी है कि पिछले साल उन्हें एशिया से इंटरपोल की कार्यकारी समिति के लिए चुना गया था। इस चुनाव में उन्होंने चीन को हराया था। सिन्हा की जीत सुनिश्चित करने के लिए पीएमओ और विदेश मंत्रालय ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। यह महत्वपूर्ण पद तीन साल के लिए होता है। सिन्हा के सेवानिवृत होने पर भारत इस पद को खो देता।

Web Title: CBI Director Subodh Kumar Jaiswal may become next Chief of RAW, preparation to give responsibility in June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे