'तुम हिंदू हो या मुसलमान?', टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने कहा ईद मुबारक तो कट्टरपंथी ट्रोल्स पड़ गए पीछे, किए भद्दे कमेंट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 4, 2022 08:34 AM2022-05-04T08:34:44+5:302022-05-04T08:40:38+5:30

टीएमसी सांसद नुसरत जहां की ओर से ईद की मुबारकबाद देने के बाद सोशल मीडिया पर कई कट्टरपंथियों ने उन्हें बुरा-भला कहना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने आपत्तिजनक बातें कहीं और उनके धर्म को लेकर भी सवाल उठाए।

TMC MP Nusrat Jahan faces vile abuse from radical Islamists for extending Eid greetings | 'तुम हिंदू हो या मुसलमान?', टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने कहा ईद मुबारक तो कट्टरपंथी ट्रोल्स पड़ गए पीछे, किए भद्दे कमेंट

नुसरत जहां सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर (फोटो- वीडियो ग्रैब, फेसबुक)

कोलकाता: बंगाल की अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद नुसरत जहां मंगलवार को सोशल मीडिया पर कई कट्टरपंथी ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। नुसरत जहां ने दरअसल ईद के मौके पर अपने फैंस को बधाई दी थी। हालांकि, कई यूजर्स को ये बात नागवार गुजरी।

फेसबुक पर नुसरत जहां ने करीब 19 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वे कहती नजर आती हैं, 'हेलो, आप सभी को मेरी ओर से ईद मुबारक। आप और आपके परिवार पर उस सर्वशक्तिमान के खूब सारे आशीर्वाद बरसें।'

नुसरत जहां ने आगे कहा, 'वह आपके जीवन में समृद्धि और खुशियों के सभी दरवाजे खोल दें। आपके लिए ये एक खुशी और शांतिपूर्ण ईद हो। ईद मुबारक!' उन्होंने इसी वीडियो को इंस्टाग्राम और ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पोस्ट किया था।

हालांकि कई कट्टरपंथी सोच वाले यूजर्स को नुसरत जहां का पोस्ट पसंद नहीं आया और वे उन्हें अपशब्द सहित कई आपत्तिजनक बातें कहने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'नग्न होकर ऐसे हमें ईद की बधाई देने की क्या जरूरत है?'

ऐसे ही एक और यूजर ने लिखा, 'हम ही हैं जो रोजा रखते हैं, नमाज पढ़ते हैं लेकिन हमें चरित्रहीन महिला की शुभकामनाएं स्वीकार करनी होंगी।'

वैसे यह पहली बार नहीं है जब नुसरत जहां इस तरह इस्लाम के कट्टरपंथियों के निशाने पर आई हैं। इससे पहले सितंबर 2020 में भारत और बांग्लादेश के कई कट्टरपंथियों ने महालया पर नुसरत जहां के देवी दुर्गा के रूप में तैयार होने पर उन्हें निशाने पर लिया था। कट्टरपंथियों ने तब नुसरत जहां को जान से मारने तक की धमकी भी दी।

नुसरत जहां गैर-मुस्लिम पूर्व पति निखिल जैन से शादी करने और उनके साथ दुर्गा पूजा में शामिल होने को लेकर भी कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुकी हैं।

Web Title: TMC MP Nusrat Jahan faces vile abuse from radical Islamists for extending Eid greetings

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे