IPL 2022 Qualifier 2: बटलर की नाबाद शतकीय पारी से RCB को हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची, फिर टूटा बेंग्लोर का सपना

इस मुकाबले में ओरेंज कैप होल्डर जॉस बटलर का बल्ला फिर बोला। उन्होंने नाबाद 106 रन की शतकीय पारी खेली। इस सीजन में यह उनका चौथा शतक था। बटलर ने 60 गेंदों का सामना किया। जिसमें उनके 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 27, 2022 11:10 PM2022-05-27T23:10:39+5:302022-05-27T23:14:33+5:30

IPL 2022 RRvsRCB Qualifier 2 Rajasthan Royals beat RCB enters ipl final | IPL 2022 Qualifier 2: बटलर की नाबाद शतकीय पारी से RCB को हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची, फिर टूटा बेंग्लोर का सपना

IPL 2022 Qualifier 2: बटलर की नाबाद शतकीय पारी से RCB को हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची, फिर टूटा बेंग्लोर का सपना

googleNewsNext
Highlightsराजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 8 विकटों से दी मातइस जीत के साथ आईपीएल 2022 के फाइनल में बनाई जगहफाइनल मैच में 29 मई को गुजरात टाइटंस से होगा मुकाबला

IPL 2022: आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर मैच में आरसीबी को हराकर राजस्थान रॉयल्य इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में राजस्थान ने बेंग्लोर को 7 विकटों से हराया है। इस मुकाबले में ओरेंज कैप होल्डर जॉस बटलर का बल्ला फिर बोला। उन्होंने नाबाद 106 रन की शतकीय पारी खेली। इस सीजन में यह उनका 4 शतक था। बटलर ने 60 गेंदों का सामना किया। जिसमें उनके 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे। 

इस मुकाबले में आरसीबी को टॉस हारने के बाद राजस्थान की ओर से बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया गया था। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे, जिसमें रजत पार्टीदार के सर्वाधिक 58 रनों का योगदान था। पिछले मैच में भी उन्होंने शतक जड़ा था। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हो गए। वे विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच दे बैठे। 

डुप्लेसिस (25) और रजत पाटीदार ने 70 रनों की साझेदारी की। आरसीबी के कप्तान मकॉय की गेंद पर अश्विन के हाथों कैच थमा बैठे। इसके बाद मैक्सवेल ने 13 गेंदों में अपने बल्ले से 24 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा आरसीबी के शेष बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। राजस्थान के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और मकॉय ने 3-3 विकेट लिए। वहीं अश्विन और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरूआत अच्छी रही। टीम ने पहले पॉवर प्ले में एक भी विकेट नहीं गंवाया। लेकिन छटे ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जैसवाल 21 रन बनाकर हेजलवुड (2) की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन ने बल्ले से 23 रनों का योगदान दिया। उन्हें हसरंगा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। देवदत्त 9 रनों का और हेटमायर नाबाद रहते 2 रन जोड़े। टीम ने 19वे ओवर की पहली गेंद पर 3 विकेट खोकर 161 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स टीम 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के साथ फाइनल मैच खेलेगी। 
 

Open in app