भारतीयों के हाथ में है दुनिया की इन 10 बड़ी कंपनियों की कमान, Twitter के CEO पराग अग्रवाल हैं इस लिस्ट में नया नाम

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 30, 2021 02:43 PM2021-11-30T14:43:54+5:302021-11-30T15:48:17+5:30

Next

पराग अग्रवाल- सीईओ, ट्विटरः दुनिया के टॉप 500 सीईओ में ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल सबसे कम उम्र के हैं। पराग की उम्र 37 साल हैं।

सुंदर पिचाई –सीईओ, गूगल और अल्फाबेटः अगस्त, 2015 में सुंदर पिचाई को गूगल का सीईओ नियुक्त किया गया था। वह पूर्व सीईओ एरिक श्मिट और सह-संस्थापक लैरी पेज के बाद कंपनी के तीसरे मुख्य कार्यपालक अधिकारी बने थे। दिसंबर, 2019 में पिचाई गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के सीईओ बने। पिचाई ने अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ बनने पर बधाई दी है।

सत्या नडेला- चेयरमैन और सीईओ, माइक्रोसॉफ्टः माइक्रोसॉफ्ट ने सत्या नडेला को जून में कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया था।

शांतनु नारायण- चेयरमैन, प्रेसिडेंट-सीईओ, Adobe, 2007 से CEO के पद पर नियुक्त हैं। एडोब के सीईओ शांतनु नारायण भी भारतीय मूल के हैं जिन्होंने बहुराष्ट्रीय कंपनियों की अगुवाई की है।

अरविंद कृष्णा- चेयरमैन और सीईओ, IBM, पिछले साल जनवरी में भारत में जन्मे प्रौद्योगिकी क्षेत्र के कार्यकारी अरविंद कृष्ण को अमेरिका की आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईबीएम का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया था। उन्होंने वर्जिनिया रोमेट्टी का स्थान लिया है जिन्होंने कृष्ण को आईबीएम का अगले युग के लिए सही सीईओ बताया है। कृष्ण (59) 1990 में आईबीएम में शामिल हुए थे और उनके पास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानपुर से स्नातक की डिग्री और पीएचडी है।

रेवथी अद्वैत- सीईओ, Flextronics

निकेश अरोड़ा- Palo Alto नेटवर्क के सीईओ और चेयरमैन

जयश्री उल्लाल- प्रेसिडेंट और सीईओ, Arista Network, नई दिल्‍ली में पली बढ़ी जयश्री उलाल 2008 से अरिस्‍ता नेटवर्क्‍स से जुड़ी हैं और फिलहाल वह कंपनी में बतौर CEO काम कर रही हैं।

अंजली सूद- सीईओ,Vimeo

अमन भूटानी- सीईओ,GoDaddy