IND vs WI T20: कप्तान रोहित ने दी सलाह, गेंद की गति कम करो, चौथे टी20 मैच इस बॉलर ने की कमाल की गेंदबाजी, इस पुरस्कार पर किया कब्जा

IND vs WI T20: आवेश खान ने कहा कि जब वह तेज हवाओं और छोटी बाउंड्री से सामंजस्य बैठाने के लिए जूझ रहे थे तो उन्हें रोहित और कोच राहुल द्रविड़ ने काफी आत्मविश्वास दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 7, 2022 06:55 PM2022-08-07T18:55:19+5:302022-08-07T18:56:41+5:30

IND vs WI T20 Avesh Khan PLAYER OF THE MATCH Captain Rohit Sharma advice reduce speed ball amazing bowling captured award | IND vs WI T20: कप्तान रोहित ने दी सलाह, गेंद की गति कम करो, चौथे टी20 मैच इस बॉलर ने की कमाल की गेंदबाजी, इस पुरस्कार पर किया कब्जा

रोहित भाई और राहुल सर के समर्थन से मुझे मैदान के अंदर और बाहर आत्मविश्वास मिला।

googleNewsNext
Highlightsआवेश खान ने चौथे टी20 में चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए।भारत ने 59 रन की जीत के साथ पांच मैच की सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली।मुझे काफी आत्मविश्वास दिया जबकि पिछले दो मैच में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।

IND vs WI T20: तेज हवाओं और छोटी बाउंड्री के बीच वेस्टइंडीज के मैदानों पर काफी महंगे साबित हुए भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में मजबूत वापसी की जब उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की सलाह मानकर अपनी गेंदों की गति में कटौती की।

आवेश ने कहा कि जब वह तेज हवाओं और छोटी बाउंड्री से सामंजस्य बैठाने के लिए जूझ रहे थे तो उन्हें रोहित और कोच राहुल द्रविड़ ने काफी आत्मविश्वास दिया। आवेश ने चौथे टी20 में चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे शनिवार को भारत ने 59 रन की जीत के साथ पांच मैच की सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली।

आवेश ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया जबकि पिछले दो मैच में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रोहित भाई और राहुल सर के समर्थन से मुझे मैदान के अंदर और बाहर आत्मविश्वास मिला। उन्होंने मुझे बताया कि मुश्किल दौर आता है।’’

पिछले महीने पोर्ट आफ स्पेन में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण करते हुए आवेश ने छह ओवर में 54 रन लुटाए। सेंट किंट्स में पहले दो टी20 में भी आवेश काफी महंगे साबित हुए लेकिन इस तेज गेंदबाज के जूझने के बावजूद रोहित ने दूसरे टी20 में उन्हें अंतिम ओवर में नौ रन बचाने की जिम्मेदारी दी।

आवेश हालांकि उम्मीद पर खरे नहीं उतरे लेकिन टीम प्रबंधन ने उनका समर्थन जारी रखा। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने यह कहते हुए मेरा समर्थन किया कि दो मैच में औसत प्रदर्शन किसी गेंदबाज को खराब नहीं बना देते, विशेषकर टी20 में, यह प्रारूप ही इस तरह का है।’’

आवेश ने कहा, ‘‘इस मैच में भी इसी तरह मेरा समर्थन किया गया और मुझे खुशी है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी उन्होंने मेरा समर्थन किया था।’’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘जब कप्तान और कोच अच्छा प्रदर्शन करने के लिए लगातार खिलाड़ी का समर्थन करते हैं तो इससे स्वत: की खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होता है।’’

इंदौर के तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि उन्होंने चौथे मैच में अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव लाए जिससे उन्हें मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत से ही लक्ष्य सही क्षेत्र में गेंदबाजी करना था। यहां विकेट और परिस्थितियां दोनों सेंट लूसिया से अलग थी जहां हमें ऐसे विकेट पर खेलना पड़ा जहां गेंद रुककर आ रही थी।’’

आवेश ने कहा, ‘‘मैं हवा के खिलाफ गेंदबाजी कर रहा था और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को असहज करने के लिए धीमी गति से गेंदबाजी कर रहा था। सौभाग्य से मुझे धीमी की गति पर दोनों विकेट मिले जो रोहित भाई का विचार था।" उन्होंने कहा, ‘‘हमने धीमी, बाउंसर, यॉर्कर और लेंथ गेंदों पर भरोसा किया क्योंकि इस तरह के धीमे विकेट में शुरुआती पावरप्ले बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।’’

आवेश ने कहा कि हाल ही में टीम के साथ मानसिक अनुकूलन कोच के रूप में जुड़े पैडी अपटन ने उन्हें फॉर्म में वापस आने के लिए प्रेरित किया। इस तेज गेंदबाज ने कहा, "उन्होंने (पैडी अपटन) मुझे पिछले दो मैच से आगे बढ़ने और वर्तमान (चौथे टी 20) मैच पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा।

उन्होंने मुझे एक समय में एक गेंद के बारे में सोचने और अपना 100 प्रतिशत देने का निर्देश दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं तो दबाव हमेशा होता है। मैं वर्तमान में अपने प्रदर्शन में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, न कि विश्व कप पर। चयन प्रक्रिया मेरे हाथ में नहीं है लेकिन शायद मेरा प्रदर्शन है। मैं अभी सिर्फ अंतिम टी20 के बारे में सोच रहा हूं।’’ 

Open in app