एयरटेल ने ग्राहकों को दिया झटका, 49 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज बंद, अब 79 में मिलेगा शुरुआती पैक

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 28, 2021 09:52 PM2021-07-28T21:52:47+5:302021-07-28T21:56:18+5:30

Next

एयरटेल ने प्रति उपभोक्ता आमदनी में बढ़ोतरी के मकसद से बुधवार को अपनी प्रीपेड योजनाओं में संशोधन करते हुए शुरुआती कीमत में करीब 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी की।

इसके साथ ही दूरसंचार परिचालक ने कहा कि उसने अपने 49 रुपये के शुरुआती प्रीपेड रिचार्ज को बंद कर दिया है। एयरटेल ने एक बयान में कहा कि कंपनी के प्रीपेड पैक अब 79 रुपये के स्मार्ट रिचार्ज से शुरू होंगे और ग्राहकों को दोगुने डेटा के साथ चार गुना अधिक आउटगोइंग मिनट मिलेंगे।

एयरटेल ने कहा, ‘‘यह बदलाव बेहतर कनेक्टिविटी समाधान पेश करने पर कंपनी के फोकस के अनुरूप है। शुरुआती रिचार्ज पर एयरटेल ग्राहक अब अपने खाते की शेष राशि की चिंता किए बिना लंबे समय तक जुड़े रह सकते हैं।’’

ये बदलाव 29 जुलाई 2021 से प्रभावी है। एयरटेल का 79 रुपये का प्लान 64 रुपये टॉकटाइम, 200 एमबी डेटा और 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। कंपनी का यह फैसला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी दूरसंचार परिचालक प्रति उपयोगकर्ता औसत आय (एआरपीयू) बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।

प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने कॉर्पोरेट पॉसिपेड प्लान की भुगतान राशि बढ़ाकर 299 रुपये कर दी जिसमे कुछ अतिरिक्त डाटा भी दिया जाएगा। एयरटेल ने अपनी औसत आय बढ़ाने के उद्देश्य से खुदरा पोस्टपेड योजना में भी बदलाव किया है।

यह कदम उस समय उठाया गया है जब दूरसंचार कंपनियों को मोबाईल डाटा और कालिंग के जरिये आय बढ़ाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। भारतीय एयरटेल ने बताया कि उसका पोस्टपेड प्लान अब 299 रुपये से शुरू होगा और 30 जीबी इंटरनेट दिया जाएगा जबकि इससे पहले 10 जीबी इंटरनेट दिया जाता था।

भारती एयरटेल की मोबाईल सेवाओं की औसत आय वित्त वर्ष 2021 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5.8 प्रतिशत घटकर 145 करोड़ रुपये था। जो एक साल पहले इसी अवधि में 154 करोड़ रुपये रहा था। एयरटेल बिजनेस के निदेशक एवं सीईओ अजय चितकारा ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों से, एयरटेल ने 5जी के लिये तैयार और सुरक्षित नेटवर्क बनाने के लिये स्‍पेक्‍ट्रम, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और नई तकनीक में भारी निवेश किया है।"