भारत में कोरोना के नए मामलों में 20% की उछाल, 24 घंटे में 733 की मौत, महाराष्ट्र के गृह मंत्री हुए संक्रमित

By विनीत कुमार | Published: October 28, 2021 10:07 AM2021-10-28T10:07:01+5:302021-10-28T10:22:08+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना के 24 घंटे में 16 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं 700 से ज्यादा मरीजों की जान चली गई। देश में रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत है।

Coronavirus India report 16,156 fresh case and 733 death while Dilip patil test positive | भारत में कोरोना के नए मामलों में 20% की उछाल, 24 घंटे में 733 की मौत, महाराष्ट्र के गृह मंत्री हुए संक्रमित

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 733 मरीजों की मौत (फाइल फोटो)

Highlights भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 16156 नए मामले, 733 मरीजों की मौत।एक्टिव केस अभी देश में एक लाख 60 हजार 989 है जो 243 दिन में सबसे कम है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल ने जानकारी दी है कि वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 16156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 733 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 4 लाख 56 हजार 386 हो गई है।

इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल ने कहा है कि वे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  दिलीप पाटिल ने ट्वीट कर बताया, 'हल्के लक्षण गौर करने के बाद मैंने कोविड-19 का टेस्ट कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव है। मेरी स्थिति स्थिर है और मैं अपने डॉक्टर की सलाह ले रहा हूं। मेरी गुजारिश है कि नागपुर और अमरावती दौरे के दौरान सहित अन्य कार्यक्रमों मेरे संपर्क में जो लोग भी आए हैं, वे अपना टेस्ट करा लें।'

भारत में कल के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा नए केस

भारत में पिछले 24 घंटे में आए नए मामले कल सुबह की रिपोर्ट के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा हैं। इससे पहले कल सुबह की रिपोर्ट में 13451 केस मिलने की बात कही गई थी। इस बीच देश में रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में 733 मौतों के सामने आए नए आंकड़ों में केवल केरल से ही 622 मृतक हैं। अधिकारियों के अनुसार केरल में मौतों की संख्या में कमी आई है लेकिन ताजा संख्या इसलिए बढ़ी है क्योंकि संख्या में सुधार किया गया है। दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण कुछ मृतकों के नाम पूर्व में नहीं जोड़े गए थे। इसे ही ठीक किया गया है। केरल सरकार के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 93 मरीजों की जान गई है जबकि अन्य आंकड़े पूर्व की मौतों के हैं।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में कम से कम 17095 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। ऐसे में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़ 36 लाख 14 हजार 434 हो गई है।

एक्टिव केस अभी देश में एक लाख 60 हजार 989 है जो 243 दिन में सबसे कम है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत है। पिछले 34 दिनों से साप्ताहिक संक्रमण दर दो प्रतिशत से कम पर बना हुआ है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत है। ये पिछले 24 दिन से दो प्रतिशत से कम है।

Web Title: Coronavirus India report 16,156 fresh case and 733 death while Dilip patil test positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे