भारत में कोविड-19 के 1,580 नये मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 18,009 हुई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 12, 2023 01:38 PM2023-05-12T13:38:45+5:302023-05-12T13:40:38+5:30

Next

भारत में कोविड-19 के 1,580 नये मामले सामने आये हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,613 से घटकर 18,009 हो गई है। शु्क्रवार को यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से मिली।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अद्यतन किये गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,76,599) हो गई है। उपचाराधीन मामले कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,28,417 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

कोविड महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 5,31,753 हो गई है। इनमें संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में 12 नाम जोड़े हैं।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।