ICC T20 World Cup 2022: खिताबी मुकाबले से एक कदम दूर पाकिस्तान, बाबर आजम की अगुआई वाली टीम से जुड़े रोचक आंकड़े

ICC T20 World Cup 2022: कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2022 09:09 PM2022-11-09T21:09:04+5:302022-11-09T21:10:05+5:30

ICC T20 World Cup 2022 stats Pakistan's journey final one step away title interesting statistics related team led Babar Azam | ICC T20 World Cup 2022: खिताबी मुकाबले से एक कदम दूर पाकिस्तान, बाबर आजम की अगुआई वाली टीम से जुड़े रोचक आंकड़े

न्यूजीलैंड के लचर क्षेत्ररक्षण ने पाकिस्तान की जीत की राह और आसान कर दी। कीवी खिलाड़ियों ने न सिर्फ कैच टपकाये बल्कि फील्डिंग में कई रन फालतू भी दिये। 

googleNewsNext
Highlightsबाबर आजम ने 42 गेंद में सात चौकों की मदद से 53 रन बनाए।मोहम्मद रिजवान ने 43 गेंद में पांच चौकों के दम पर 57 रन बनाये।मोहम्मद हारिस ने 26 गेंद में 30 रन की पारी खेली।

ICC T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने बुधवार को यहां पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। खिताबी मुकाबले तक का पाकिस्तान का सफर और बाबर आजम की अगुआई वाली टीम से जुड़े कुछ रोचक आंकड़े इस प्रकार हैं।

फाइनल तक का सफर:

सुपर 12 चरण:

भारत से चार विकेट से हारा।

जिंबाब्वे से एक रन से हारा।

नीदरलैंड को छह विकेट से हराया।

दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ-लईस पद्धति से 33 रन से हराया।

बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया।

अतीत के फाइनल: जोहानिसबर्ग में 2007 में पहले टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत से पांच रन से हारा। लार्ड्स में 2009 में टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया।

अन्य आंकड़े: मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ विकेट पर 185 रन है जो उसने तीन नवंबर को सिडनी में बनाया था। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े जो टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ सलामी साझेदारी है।

रविवार को होने वाले फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। ग्रुप चरण में उम्दा प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड टीम का विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। जीत के लिये 153 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।

ग्रुप चरण में औसत प्रदर्शन के बाद किस्मत के सहारे सेमीफाइनल तक पहुंची पाकिस्तानी टीम के तेवर आज बिल्कुल बदले हुए थे । उसके गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया और क्षेत्ररक्षण भी काफी मुस्तैद था। सोने पे सुहागा रहा कप्तान बाबर और सलामी बल्लेबाज रिजवान का फॉर्म में लौटना जिन्होंने पहले विकेट के लिये 76 गेंद में 105 रन जोड़कर पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई।

Open in app