India vs New Zealand: नए कप्तान ने 2007 सीरीज को किया याद, कोच बोले-समय कैसे पंख लगाकर उड़ जाता है, पहली मुलाकात को याद किया

India vs New Zealand: भारत के नये टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि खिलाड़ियों में सुरक्षा का भाव भरना उनकी प्राथमिकता होगी और कुछ मैचों में नाकाम रहने पर भी वह अपने खिलाड़ियों का हाथ नहीं छोड़ेंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 16, 2021 09:10 PM2021-11-16T21:10:05+5:302021-11-16T21:11:47+5:30

India vs New Zealand New captain Rohit Sharma remembered 2007 series coach Rahul Dravid said how time flies with wings | India vs New Zealand: नए कप्तान ने 2007 सीरीज को किया याद, कोच बोले-समय कैसे पंख लगाकर उड़ जाता है, पहली मुलाकात को याद किया

मुंबई इंडियंस के साथ इतने साल में जो हासिल किया, वह काबिले तारीफ है।

googleNewsNext
Highlightsकोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों को निर्भीक क्रिकेट खेलने के लिये प्रेरित करेंगे।खिलाड़ियों को मैदान पर जाकर मौकों का फायदा उठाना होता है।हमें खिलाड़ियों को बेखौफ खेलने का आत्मविश्वास देना है।

India vs New Zealand: राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 2007 में भारत के लिये पदार्पण करने वाले रोहित शर्मा ने उस पल को याद करते हुए उम्मीद जताई कि आगे इस नयी साझेदारी से और सुखद यादें बनेंगी। आयरलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलने से लेकर अब तक रोहित ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी साख बनाई है।

वहीं महान खिलाड़ी रहे द्रविड़ ने कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट की नयी पौध तैयार करने में सूत्रधार की भूमिका निभाई है। दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही टी20 श्रृंखला से पहले उस पहली मुलाकात को याद किया। द्रविड़ ने कहा ,‘‘ हम कल बस में इस पर बात कर रहे थे। समय कैसे पंख लगाकर उड़ जाता है।

मैं रोहित को उससे भी पहले से जानता था जब हम मद्रास में एक चैलेंजर खेल रहे थे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम सभी जानते थे कि रोहित खास है। वह बहुत खास प्रतिभाशाली था। मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि इतने साल बाद यूं उसके साथ काम करने का मौका मिलेगा। उसने भारतीय टीम के साथ और मुंबई इंडियंस के साथ इतने साल में जो हासिल किया, वह काबिले तारीफ है।’’

रोहित ने कहा ,‘जब 2007 में मेरा चयन हुआ था तो मुझे बेंगलोर में एक शिविर में उनसे बात करने का मौका मिला। बहुत कम बात की थी और मैं काफी नर्वस था। मैं अपनी उम्र के लोगों से ही इतनी बात नहीं कर पाता था तो इन लोगों की बात तो छोड़ ही दीजिये।’ उन्होंने कहा ,‘आयरलैंड में पहली बार उन्होंने मुझसे कहा कि मैं वह मैच खेल रहा हूं। मेरे लिये तो वह सपना सच होने जैसा था। उसके बाद से बहुत बात होती आई है। वह सब अच्छी यादें हैं और उम्मीद है कि आगे और भी बनेंगी।’

रोहित ने कहा कि खिलाड़ी मशीन नहीं हैं और उन्हें तरोताजा होने की जरूरत है लेकिन भारतीय ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करने पर यह मायने नहीं रखता कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में या आईपीएल में उनका प्रदर्शन कैसा रहा। उन्होंने कहा ,‘भारत ने इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सके लेकिन एक टीम के रूप में अच्छा खेले।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम टी20 विश्व कप के बाद नये सिरे से शुरूआत कर रहे हैं। हमारे पास कुछ नये सुझाव और विचार हैं। देखते हैं कि आगे प्रदर्शन कैसा रहता है । हमारी नजर हर खिलाड़ी पर है और इस प्रारूप में एक कामयाब टीम बनने के लिये जो कुछ करना होगा, हम करेंगे।’’

Open in app