IPL 2022: अय्यर, राणा और रिंकू सिंह ने चौथी जीत दिलाई, कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया, साउदी ने झटके 2 विकेट

IPL 2022:  केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार लय में चल रहे जोस बटलर के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी की, जिसका फायदा नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये साउदी को हुआ।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 2, 2022 11:15 PM2022-05-02T23:15:13+5:302022-05-02T23:50:40+5:30

IPL 2022 Kolkata Knight Riders won 7 wkts Shreyas Iyer 34, nitish rana 48 rinku singh 42 runsblast | IPL 2022: अय्यर, राणा और रिंकू सिंह ने चौथी जीत दिलाई, कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया, साउदी ने झटके 2 विकेट

केकेआर 10 मैचों में चौथी जीत दर्ज की। राजस्थान 10 मैच में 6 जीत के साथ तीसरे स्थान पर कायम है।

googleNewsNext
Highlightsसंजू सैमसन ने 38 गेंद में सत्र का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।राजस्थान ने टिम साउदी के इस ओवर से 20 रन बटोरे।आखिरी ओवर में शिवम मावी ने सिर्फ 10 रन खर्च किये।

IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया। केकेआर ने 10 मैचों में चौथी जीत दर्ज की। राजस्थान 10 मैच में 6 जीत के साथ तीसरे स्थान पर कायम है।

केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद में 34 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौका और एक छक्का शामिल हैं। नितीश राणा ने 37 गेंद में 48 नाबाद रन बनाए और रिंकू सिंह ने 23 गेंद में 42 नाबाद रन की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज विकेट लेने में पिछड़ गए। 

नितीश राणा (नाबाद 48) और रिंकू सिंह (नाबाद 42) की 6.2 ओवर में 66 रन की साझेदारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सोमवार को यहां पांच गेंद शेष रहते राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 152 रन बनाये।

केकेआर ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 158 रन बनाकर लगातार पांच हार के बाद  जीत दर्ज की। नितीश ने 37 गेंद की नाबाद  पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े तो वहीं रिंकू ने 23 गेंद की आक्रामक पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 34 रन बनाये।

उन्होंने रिंकू के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट (चार ओवर में 25 रन), प्रसिद्ध कृष्णा (चार ओवर में 37 रन) और कुलदीप सेन (3.1 ओवर में 28 रन) एक - एक विकेट लिये। टीम के लिए यह सत्र का पहला मैच है जब रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की स्पिन गेंदबाजों जोड़ी एक भी विकेट नहीं ले सकी।

दोनों ने आठ ओवर में 64 रन लुटाये। इससे पहले कप्तान संजू सैमसन (54) की अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने पांच विकेट पर 152 रन बनाये। सैमसन ने 49 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।

आखिरी ओवरों में रियान पराग ने 12 गेंद में दो छक्के और एक चौका की मदद से 19 और शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंद में दो छक्के और एक चौका की मदद से नाबाद 27 रन बनाकर टीम के स्कोर को 150 के पार तक पहुंचाया। केकेआर के लिए टीम साउदी ने चार ओवर में 46 रन देकर दो विकेट लिये। उमेश यादव, अनुकूल रॉय और शिवम मावी ने एक-एक विकेट लिये जबकि सुनील नारायण ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिये।

Open in app