googleNewsNext

‘योगी’ ने NSE की प्रमुख को Seychelles चलने का दिया था न्यौता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 19, 2022 05:40 PM2022-02-19T17:40:41+5:302022-02-19T17:41:10+5:30

2013-2016 के बीच देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE में Scam को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. SEBI के 190 पेज की रिपोर्ट से NSE के कामकाज को तरीकों को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. यह रिपोर्ट सामने आने के बाद देश की विभिन्न एजेंसियां हरकत में आ गई हैं और NSE की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्णा और इस पूरे मामले से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है.

टॅग्स :नेशनल स्टॉक एक्सचेंजचित्रा रामकृष्णNSEChitra Ramkrishna