Asia Cup 2023: बीसीसीआई के बाद श्रीलंका क्रिकेट से नाराज पीसीबी, वनडे सीरीज खेलने से किया मना, एशियाई क्रिकेट में रार जारी!

Asia Cup 2023: पीसीबी के सूत्रों के अनुसार श्रीलंका ने एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करने की इच्छा जताई है जिससे इन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के रिश्तों में खटास पैदा हो गई है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 3, 2023 03:14 PM2023-06-03T15:14:13+5:302023-06-03T15:15:24+5:30

Asia Cup 2023 BCCI, PCB angry with Sri Lankan cricket refused to play ODI series Rar continues Asian cricket | Asia Cup 2023: बीसीसीआई के बाद श्रीलंका क्रिकेट से नाराज पीसीबी, वनडे सीरीज खेलने से किया मना, एशियाई क्रिकेट में रार जारी!

श्रीलंका ने इसके साथ ही वनडे श्रृंखला खेलने का प्रस्ताव भी पीसीबी के सामने रखा था।

googleNewsNext
Highlightsएक दिवसीय द्विपक्षीय सीरीज खेलने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है।पाकिस्तान को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र के तहत जुलाई में श्रीलंका का दौरा करना है।श्रीलंका ने इसके साथ ही वनडे श्रृंखला खेलने का प्रस्ताव भी पीसीबी के सामने रखा था।

Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पूरे एशिया कप की मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखाने के कारण श्रीलंका क्रिकेट से नाराज है और उसने इस देश में एक दिवसीय द्विपक्षीय सीरीज खेलने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है।

पीसीबी के सूत्रों के अनुसार श्रीलंका ने एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करने की इच्छा जताई है जिससे इन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के रिश्तों में खटास पैदा हो गई है। सूत्रों ने कहा,‘‘ इन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच खटास पैदा होने का एक उदाहरण पीसीबी का श्रीलंका में अगले महीने एकदिवसीय श्रृंखला खेलने से इनकार करना है।’’

पाकिस्तान को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र के तहत इस साल जुलाई में दो टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। श्रीलंका ने इसके साथ ही वनडे श्रृंखला खेलने का प्रस्ताव भी पीसीबी के सामने रखा था।

लेकिन विश्वसनीय सूत्रों ने पुष्टि की कि पीसीबी ने शुरू में कहा था कि वह इस प्रस्ताव पर विचार करेगा लेकिन अब उसने इसे नामंजूर कर दिया है। उन्होंने कहा,‘‘ यह स्पष्ट संकेत है कि पीसीबी सितंबर में एशिया कप की की मेजबानी करने की श्रीलंका क्रिकेट की पेशकश से खुश नहीं है जबकि इस क्षेत्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करने की बारी पाकिस्तान की है।’’

Open in app