वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी पर कई टीम की नजर, इंग्लैंड के खिलाफ 201.89 के स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी

IPL 2022: रोवमैन पॉवेल अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है। ओडियन स्मिथ की जगह खेल रहे पॉवेल ने अपनी पारी में 10 छक्के जड़े।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 27, 2022 01:57 PM2022-01-27T13:57:49+5:302022-01-27T14:03:32+5:30

IPL 2022 WI allrounder Rovman Powell slams century 201-89 strike rate ahead mega auction 107 runs 53 balls 10 sixes | वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी पर कई टीम की नजर, इंग्लैंड के खिलाफ 201.89 के स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल ने इंग्लैंड के बॉलर पर कहर बन कर टूटे।

googleNewsNext
Highlightsनिकोलस पूरन ने 43 गेंद में 70 रन का योगदान दिया।53 गेंद में 107 रन का पारी खेली।वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 224 रन बनाये।

IPL 2022: आईपीएल की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। 10 टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं। इस बार 1200 से ऊपर खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। हर टीम बेहतर खिलाड़ी को अपने पाले में करने के लिए सबकुछ दांव पर लगा देंगे।

आईपीएल की मेगा नीलामी से कुछ दिन पहले वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल ने इंग्लैंड के बॉलर पर कहर बन कर टूटे। 53 गेंद में 107 रन की पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और 4 चौके शामिल हैं। इस खिलाड़ी पर आईपीएल टीम की नजर होगी। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी विस्फोटक पारी खेलने में माहिर हैं। 

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल ने इंग्लैंड के खिलाफ समय पर शतक जड़ा। अपनी पारी में उन्होंने 201.89 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 10 छक्के और 4 चौके लगाए। पॉवेल टी20 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इससे पहले जमैका बनाम आयरलैंड के लिए खेलते हुए नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी।

उन्होंने मैच में 3 विकेट भी लिए थे। 28 वर्षीय खिलाड़ी के पास 105 टी20 में 1731 रन हैं, जिसमें एक शतक और छह अर्द्धशतक शामिल हैं। उन्होंने प्रारूप में 21 विकेट भी लिए हैं। एक मध्य क्रम के बल्लेबाज के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं। 

लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद की टीमों के साथ जा सकते हैं। वह 2017 के संस्करण में केकेआर का हिस्सा रहे हैं, लेकिन आईपीएल में शामिल नहीं हुए। वह एक और अनुबंध और आईपीएल पदार्पण की तलाश करेंगे।

Open in app