Look Back 2021: एबी डिविलियर्स से ब्रावो और डेल स्टेन तक, इन बड़े खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Year Ender 2021: साल 2021 में कई बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसमें एबी डिविलियर्स से लेकर ड्वायन ब्रावो और डेल स्टेन तक जैसे नाम शामिल हैं।

By विनीत कुमार | Published: December 19, 2021 12:10 PM2021-12-19T12:10:13+5:302021-12-19T12:10:13+5:30

Year Ender 2021 AB de Villiers to Dwayne Bravo, Yusuf Pathan list of cricketers retired this year | Look Back 2021: एबी डिविलियर्स से ब्रावो और डेल स्टेन तक, इन बड़े खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा

साल 2021 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले क्रिकेट खिलाड़ी (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: साल 2021 गुजरने वाला है। क्रिकेट की बात करें तो इस साल कई बेहतरीन खिलाड़ियों ने इस खेल से संन्यास की भी घोषणा की। इसमें दूसरे देशों और भारत के खिलाड़ी भी शामिल हैं। आईए उन कुछ बड़े नामों पर नजर डालते हैं जिन्होंने क्रिकेट को इस साल हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका): क्रिकेट को इस साल अलविदा कहने वाला ये सबसे बड़ा नाम है। डिविलियर्स ने हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट से 2017 में ही संन्यास ले लिया था पर टी20 लीग में फैंस उनके खेल का लुत्फ उठा रहे थे। भारत में भी डिविलियर्स के बड़े प्रशंसक हैं। बहरहाल, 37 साल की उम्र में डिविलियर्स ने पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

ड्वायन ब्रावो (वेस्टइंडीज): हर फन में माहिर इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप-2021 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। अपने आखिरी वर्ल्ड कप में ब्रावो कुछ खास नहीं कर पाए पर अपने क्रिकेट करियर में जो खेल दिखाया, उसे उनके फैंस हमेशा याद रखेंगे। ब्रावो ने 2006 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 90 टी20 खेले। इसमें 22.23 की औसत और 115.38 की स्ट्राइक रेट से 1245 रन बनाए। ब्रावो ने 78 विकेट भी झटके।

डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका): अपने करिय़र के शुरुआती दिनों से लेकर अगले कई साल तक अपनी गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों को अचरज में डालने वाले डेल स्टेन ने 31 अगस्त 2021 को संन्यास की घोषणा की। करीब 20 साल के उनके करियर के आखिरी कुछ साल चोटों से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने 93 टेस्ट में 439 विकेट लिए। साथ ही 125 वनडे में उनके 196 विकेट हैं। 47 टी20 इंटरनेशनल में भी उनके 64 विकेट हैं।

असगर अफगान (अफगानिस्तान): असगर अफगान जब आईसीसी टी20 में नामिबिया के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में मैदान में उतरे तो अफगानिस्तान के कई खिलाड़ियों के लिए ये भावुक करने वाला क्षण रहा। असगर ने अफगानिस्तान के लिए 114 वनडे मैच खेले। साथ ही 75 इंटरनेशनल टी20 मैच भी उन्होंने खेले।

उनमुक्त चंद (भारत): उनमुक्त चंद ने भारत के लिए इंटरनेशनल मैच नहीं खेले पर घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनका जलवा दर्शकों ने जरूर देखा है। अंडर-19 वर्ल्ड कप-2012 में भारत का नेतृत्व करने वाले उनमुक्त चंद ने 13 अगस्त को संन्यास की घोषणा की और अमेरिका में बेहतर मौके के लिए रवाना होने की घोषणा की।
बिग बैश लीग में भी वे खेलते नजर आएंगे।

अशोक डिंडा (भारत): डिंडा ने इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। इसके बाद वे राजनीति की ओर मु़ड़ गए। वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव में जीत हासिल करने में भी कामयाब रहे। उनका इंटरनेशनल क्रिकेट भले ही बहुत ऊंचाई पर नहीं जा सका पर घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। प्रथम श्रेणी में 400 से अधिक विकेट उनकी झोली में आए। उन्होंने 2010 और 2013 के बीच भारत के लिए 13 एकदिवसीय और नौ टी20 मैच खेले। 

यूसुफ पठान (भारत): विश्व कप-2011 की विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे पठान ने इसी साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने 2007 से 2012 के बीच भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मुकाबले खेले।

Open in app